Homeदेशबिहार

23मार्च को पटना की धरती पर होगा सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद :प्रदीप कुमार पप्पू

जन्दाहा (वैशाली)हड़ताल पर 20वें दिन डटे नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (संबद्ध महासंघ गोपगुट)के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू नें कहा कि जो भी हड़ताल पर डटे हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।आप भयमुक्त होकर हड़ताल पर डटे रहें किसी भी शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नही होगी यह गारंटी देता हूं।उन्होंने सरकार को ललकारते हुए कहा कि जितना जल्द हो सरकार मांग को पूरा करे नहीं तो 2020 के महापरीक्षा में सरकार को हमलोग पूरे ताकत के साथ जीरो बटा जीरो पर उखाड़ फेकेंगे।

जिसका शंखनाद पटना में 23मार्च को होगा।वहीं होली न मनाने का आग्रह कर कहा इस बार सभी नियोजित शिक्षक सरकार के दमनकारी नीतियों,शिक्षा,शिक्षक विरोधी नीति एवं हड़ताली शिक्षकों के विरोध कार्रवाई का पत्र जारी करने वाले अधिकारी का पुतला दहन कर होलिका दहन 9मार्च को पूरे प्रखंडों पर किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि जो शिक्षक इस महासंग्राम में अब तक नहीं आए हैं वह अब भी आ जाएं वरना इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। यह हड़ताल लंबी चलेगी और सरकार जब तक सभी मांगो को पूरा नहीं करती तब तक एक कदम भी हमलोग पीछे नहीं हटेंगे।संघर्ष के दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि यही सरकार आपको कहती थी कि भगवान भी आ जाएं तो वेतनमान देना संभव नहीं मगर 2015 के हड़ताल ने ही सरकार से हमें वेतनमान दिलाया और आपके संघर्ष से ही फिर मिलेगा सरकार 5सालों में खुद से कुछ नहीं दिया है।2005से यह मुख्यमंत्री हैं और इनको यह भी पता है कि सरकार बनाने वाले सरकार हटा भी सकते हैं।

सरकार के मंत्री,अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं है।आपकी लड़ाई सरकार के ही विधायक,एमएलसी सदन में लड़ रहे हैं और जिनको सरकार ने नियोजन इकाई बताकर सुप्रीम कोर्ट में पेश कर नियोजित शिक्षकों के विरोध में गवाह बनाया था वही मुखिया,पंचायत प्रतिनिधि हमारे मांग को जायज बताकर समर्थन पत्र जारी कर सरकार से मांग कर रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि न्यायालय में भी न्याय दम तोड़ रही है तो सोंचिए हम किसके पास मांग करेंगे।यह लड़ाई आखरी है और हर हाल में सरकार से मांग पूरा होने पर ही खत्म होगा।इससे पूर्व जन्दाहा प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सहनी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग बिलकुल जायज है और सरकार से मांग करता हूं कि इनके मांग को जल्द पूरा करें और हड़ताल खत्म कराएं।वहीं राजद नेता सह पूर्व मुखिया दिलीप राय ने कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों के भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही है।सरकार एक ही विद्यालय में दो तरह का तनख्वाह दे रही है जबकि सभी एक समान काम कर रहे हैं।

वहीं राजद नेता संजीत यादव ने भी कहा सरकार जल्द से जल्द नियोजित शिक्षकों की मांग पूरा करे वरना राजद पार्टी सदन से सड़क तक यह लड़ाई लड़ने को तैयार है।वहीं संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,मुजफ्फरपुर के जिला सचिव पंकज कुमार,जिला कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार,हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय,उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के राजेश कुमार,जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,दिल मोहम्मद, शत्रुघ्न भगत,सितेश कुमार सिंकू,मोहम्मद हारूण,रीतू ठाकुर,प्रभा कुमारी,विज्या,दिलीप कुमार,शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी,राजेश कुमार,कन्हाई पाण्डेय,राजन कुमार आदि ने संबोधित कर हड़ताली शिक्षकों का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम में स्वागत गान संगीता कुमारी,शशिकला कुमारी ने प्रस्तुत किया।वहीं संतोष राउत ने भी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

जबकि अध्यक्षता मोहम्मद अकबर अली व संचालन ओम प्रकाश राय एवं मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया।सभी अतिथियों का स्वागत चन्दन कुमार सिंह,निशांत कुमार,अशोक पंडित,मनोज कुमार,मोहम्मद जाकिर हुसैन,रंजीत कुमार ठाकुर,जाहिद आलम,रितेश कुमार रिंकू,अंबुज कुमार,रविशंकर,सरोज कुमार ठाकुर,मनोज कुमार विमल,राजीव कुमार झा,अशोक कुमार सिंह आदि ने माला व अंगवस्त्र से किया।

मौके पर सुधीर कुमार,रवि कुमार,विजय कुमार सिंह,मुकुंद कुमार,पप्पू कुमार,शिशिभूषण,मीरा कुमारी,ममता कुमारी,शगुफ्ता प्रवीण,फरीदा खातून,असगरी खातून,अनीता कुमारी,कविता कुमारी,काजल कुमारी,पुष्पांजलि,विजय कुमार रालोसपा युवा नेता,देवानंद राउत,सुषमा कुमारी,पिंकी कुमारी,मोहम्मद सलाउद्दीन,बैजू महतो,अमरेश ठाकुर,अभय कुमार पटेल,प्रत्युष कुमार,देवंश शर्मा,आदर्श रंजन भारती,बाल्मीकि,मोहम्मद सेराजुद्दीन,मोहम्मद इम्तियाज अहमद,आभास रंजन,दिनेश कुमार,अखिलेश कुमार,संजू कुमारी,सनोज कुमार,रजनीश प्रसाद यादव,विन्देश्वर राम आदि समेत सैंकड़ो शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।हालांकि प्रदीप कुमार पप्पू काफी देर से पहुंचे फिर भी शिक्षक उपस्थित थे जिनको धन्यवाद देते हुए कहा वाकई जन्दाहा वैशाली के शिक्षक क्रांतिकारी हैं जो देर होने पर भी धैर्यपूर्वक उपस्थित रहे।अंत में राष्ट्र गान के साथ सभा समाप्ति हुई।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता