जिलों को योजनाओं पर तेजी से काम करने का निर्देश
पटना:मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, परिवहन विभाग और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहे। सभी विभागों ने जिलों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त और लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर सभी जिलों और संबंधित विभागों को कार्रवाई करने को कहा गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत बसेरा, म्युटेशन और परिमार्जन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने का निर्देश मिला।

परिवहन विभाग की मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों से वाहन क्रय कराकर सब्सिडी का भुगतान जल्द कराने को कहा गया। खेल विभाग ने प्रमंडल स्तर पर खेलकूद के लिए संरचना निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंडों में स्टेडियम और जिला मुख्यालयों में खेल भवन सह व्यायामशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।