31 मार्च तक सभी मामलों में नोटिस जारी करें: डीएम
छपरा: सारण जिले में नीलामपत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी सर्टिफिकेट ऑफिसरों के साथ बैठक की। जिले में करीब 37 हजार नीलामपत्र वाद लंबित हैं। इन मामलों में 526 करोड़ रुपये की राशि सन्निहित है। बीते दो महीनों में 3664 मामलों का निष्पादन हुआ है। इसमें 32 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। जिले में 66 नीलामपत्र पदाधिकारी इन मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।

समीक्षा में पाया गया कि कई मामलों में अब तक देनदारों को नोटिस नहीं भेजा गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक सभी लंबित मामलों में नोटिस जारी कर दिया जाए। नोटिस की तामील जल्द कराने को कहा गया। तय समय सीमा में जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी कर गिरफ्तारी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सबसे पुराने मामलों को प्राथमिकता दी जाए। सुनवाई की प्रक्रिया एक्ट के अनुसार हो। सभी अधिकारी तय प्रक्रिया का पालन करें। जिला स्तरीय वरीय अधिकारी दो-दो नीलामपत्र पदाधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी स्वयं भी निरीक्षण और समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार सभी अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। बैठक में उपविकास आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी नीलामपत्र पदाधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी बीडीओ और सीओ भी जुड़े।