पटना:पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी खुशखबरी आ रही है।मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से 6 पर जनता दल यूनाइटेड ने जीत हासिल की है।जबकि जेडीयू ने मणिपुर में सभी को चौंका देने वाला प्रदर्शन किया है।जदयू, मणिपुर की जीत से खूब उत्साहित है। यहां उसके 38 उम्मीदवारों में से 6 जीते तथा 5 दूसरे नंबर पर रहे है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए परिणामों पर गौर करे तो जेडीयू के सभी छह उम्मीदवारों ने बीजेपी के प्रत्याशियों को पराजित कर जीत परचम लहराया है। आंकड़ों पर गौर करे तो जेडीयू और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच भोट का अंतर बहुत कम रहा है।जेडीयू और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच चार सीटों पर मतों का अंतर एक हजार से भी कम रहा है।जबकि अन्य दो सीटों पर दोनों दलों के बीच मतों का अंतर 1249 और 3773
जेडीयू का मुख्य आधार बिहार में है। ऐसे में जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए मणिपुर में मिले वोट महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में ऐसा पहली बार है कि मणिपुर में जेडीयू ने इतनी सीटों पर जीत दर्ज की है।वहीं जेडीयू ने उत्तरप्रदेश में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। इनमें किसी को जीत नशीब नहीं हुई।एक प्रत्याशी धनंजय सिंह मतगणना के अंतिम दौर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से हारे।
पार्टी की सफलता पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसे पार्टी के सिर्फ 5 महीनों की मशक्कत का नतीजा बताया। उनके अनुसार हम उत्तर प्रदेश में संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए अभियान चलाएंगे। इधर, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी मणिपुर में जीतने वाले अपने उम्मीदवारों को बधाई दी।कहा- ‘मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 सीटों पर जीत दर्ज की है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment