Home

बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार

पटना इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश के तत्वाधान में राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार सम्राट ने की ।मुख्य अतिथि के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क के मंत्री नीरज कुमार,विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद वीणा देवी, अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिशन जनाब सेराज अहमद कुरैशी उपस्थित हुए।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुके देकर और माल्यार्पण करके किया गया।इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला पत्रकारों की उपस्थिति भी काफी रही। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज कुमार ने कहा की वर्तमान समय में पत्रकारिता काफी जोखिम का काम हो गया है ऐसे समय में सभी पत्रकार जो सुदूर क्षेत्रों में निर्भीकता से जनता की समस्याओं को खबरों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं तारीफ के काबिल है उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

 सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वीणा देवी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इस स्तंभ को बरकरार रखने के लिए पत्रकारों की सुरक्षा आवश्यक है। पत्रकारों के लिए आवास पेंशन एवं अन्य सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री के समक्ष बात रखूंगी।

इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बुरी स्थिति उन क्षेत्रीय पत्रकारों की है जो विपरीत परिस्थितियों में भी खबरें देते हैं। पर उन्हें उनका उचित मुआवजा नहीं मिलता। प्रदेश सरकार बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए सकारात्मक पहल करे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार सम्राट ने कहा की पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी हो। पत्रकारों  को धमकी देने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।

पत्रकार जीवन बीमा योजना की सभी किश्त सरकार दे। आवासहीन पत्रकारों को आवास मुहैया कराई जाए । साथ ही बिहार सरकार से अधिमान्यता प्रमाण पत्र में सरलीकरण किया जाए। पत्रकार पेंशन योजना शीघ्र लागू की जाए।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सूर्या समाचार के स्टेट हेड एस. के. राजीव, ए.टी.एन. लाइव के मैनेजिंग डायरेक्टर अकरम अली ,डी.एन.एम. न्यूज मैनेजिंग डायरेक्टर पी.के.ए. भारतीय ,ए.एफ.डी. डायरेक्टर एजाज हुसैन, आकाशवाणी के वरिष्ठ संवाददाता खालिद रशीद ,राष्ट्र की आवाज मैनेजिंग डायरेक्टर राजनीति प्रसाद गुप्ता ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों के हितों मे सरकार के समक्ष  कई मांंगो को रखा जो ।

इस प्रकार है।
1-पत्रकारों को व्यापक स्तर पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाय।
2-पत्रकारों को धमकाने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाय।
3-पत्रकारों को जीवन बीमा सरकार करवाये।पत्रकार बीमा योजना के तहत सरकार अपनी स्तर से सभी तरह के प्रीमियम भरे। 
4-बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्ति के लिए प्रक्रिया को सरल कर सभी जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के मिडियाकर्मी को आई कार्ड दिया जाय।
 5-आवासहीन पत्रकारों को सरकार आवास योजना के तहत आवास दे।
6-पत्रकार पेंशन स्कीम को आजीवन कर हर महीने मिलने वाली राशि 5 हज़ार को बढ़ाकर 10 हज़ार  किया जाय।
7-बिहार सरकार अधिमान्यता संबंधी 18 साल पुराने नियम को संशोधित कर ब्लॉक और  तहसील स्तर पर पत्रकारों को अधिमान्यता देने की घोषणा कर सम्मानित करे।
8-बिहार के सभी सेवा निवृत्त पत्रकारों को मानद अधिमान्यता का तोहफा दिया जाय ।  
सरकार पत्रकारों के प्रति संवेदनशील रहे। इस राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह के माध्यम से बिहार सरकार से बिहारी मिडिया के सभी पत्रकार बन्धुओं के लिए नया नियम बनाने की मांग की।इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मलय नाथ मिश्रा , श्यामसुंदर, नवीन कुमार,  सनोबर खान, संतोष कुमार पाण्डेय , विश्वनाथ गुप्ता, मनीष कुमार, राज़ीउर रहमान, फैयाज आलम, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार,मनीष कमालिया, नसीम रब्बानी, गोपाल साहनी, ललन कुमार, ,अरुण कुशवाहा,कौनेन बसीर , सुनील कुमार, अजीत कुमार, अमलेश पाण्डेय , सुधाकर पाण्डेय, संतोष गुप्ता, पंकज कुमार झा, रामायण सिंह राजपूत , श्याम सुन्दर केशरी, रजा मुराद , गौतम गुप्ता, नवीन कुमार, अंजुम शहाब, राजेन्द्र कुमार, मो. गुलजार आलम, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार धीरज, शबनम खान,शगुफ़्ता जी, अपर्णा जी, बबीता कुमारी, अमन कुमार, अनुकूल कुमार, अमित कुमार, डॉ पारस नाथ सिंह, सराफत खान, कलीम अशरफ,मोहम्मद शाहनवाज़ अता, कृष्ण कुमार चंचल, नासिर अख्तर, वसीम अख्तर, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार दास, अरविन्द कुमार, नरेन्द्र कुमार सिंह, मो. अज़ीमुद्दीन अंसारी, राकेश रंजन, बिनीता बब्लू, प्रिंस कुमार मिट्ठू, रियाज़ खान आरजू बक्श, संजीत कुमार, दिनेश पंडित, भोजपुरी अभिनेता शिवा, सुल्तान अख्तर, मनीष कमलिया, सिकंदर विधार्थी, कुमार सुबीद, तबरेज अंसारी,गुलाम सरवर, विनोद विरोधी, संतोष कुमार, टिंकू कुमार, गणेश दत्त ईश्वर,विजय कुमार, राजेश रंजन,  मनीष आनंद सहित राज्यभर से आए पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Nagmani Sharma

Leave a Comment

Recent Posts

कटिहार में दास बेकर्स के रिटेल काउंटर का उदघाटन

बेकरी कार्य में रोजगार की असीम संभावनाएं- नेहा दास लक्ष्मीकांत प्रसाद- कटिहारआधुनिकता के दौर में…

1 month ago

विश्व में शांति स्थापित करने के लिए सभी धर्म के लोगों को एक साथ आना होगा

2023 में रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़राइल-हमास युद्ध और कई अंतरराष्ट्रीय विवादों जैसे संघर्षों में 33,000 से…

1 month ago

बीडीओ के तबादला होने पर हुआ विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

भगवानपुर हाट(सीवान)बीडीओ डॉ. कुंदन का तबादला समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के बीडीओ के पद पर…

2 months ago

तेज रफ्तार वाहन के धक्का मरने से बाइक सवार पिता पुत्र घायल,सीवान रेफर

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर पेट्रोल पंप के पास एनएच 331 पर…

2 months ago

Beyond Headlines: Global Journalists United for Peace Journalism amidst theChallenges of the Unstable International Situation

On 17th February, the international peace organization, Heavenly Culture, World Peace, Restoration of Light (HWPL),…

2 months ago

विश्व में शांति निर्माण को लेकर ऑनलाइन बैठक

20 जनवरी को, विभिन्न अफ्रीकी देशों में अंतर्राष्ट्रीय शांति संगठन, HWPL द्वारा '2024 HWPL अफ्रीका…

3 months ago