Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

जेपीयू में स्नातक नामांकन की तारीख 3 जुलाई तक बढ़ी

छपरा:जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 3 जुलाई शाम 4:30 बजे तक नामांकन करा सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया 30 जून तक होनी थी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि यह फैसला सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के तहत लिया गया है।

इस बार 42 हजार सीटों के लिए 45 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। प्रथम मेरिट लिस्ट में 25 हजार छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों को 3 जुलाई तक नामांकन कराना होगा। तय समय में नामांकन नहीं कराने पर उनकी सीट अगली मेरिट लिस्ट के छात्रों को दे दी जाएगी।

यह फैसला उन छात्रों के लिए राहत भरा है जो दस्तावेजों की कमी, तकनीकी दिक्कत या पारिवारिक कारणों से समय पर नामांकन नहीं करा सके थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें। जल्द से जल्द अपने नजदीकी कॉलेज में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी करें।