Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

छपरा में कोरोना टीकाकरण सीमित समय के लिए शुरू “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर कराएं टीकाकरण

सदर अस्पताल परिसर में आज से 11 से 3 बजे तक संचालित होगा टीकाकरण:

संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर: सिविल सर्जन

छपरा(बिहार)राज्य में बढ़ते कोरेाना के मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी को पूर्णतः व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में इलाज व अन्य आवश्यक कार्यों से आने वाले लोगों के लिए बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति पर रोक लगाने के साथ ही आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट व इससे जुड़े उपकरण को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का आदेश विभाग को दिया गया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी से सटे दक्षिण जीविका समूह द्वारा संचालित दीदी की रसोई वाले भवन में सोमवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 11 से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कराने से पहले covin.gov.in पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर या टीकाकृत होने वाला व्यक्ति खुद आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आसानी से टीकाकरण करा सकता है।

संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कोरोना से संबंधित आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व बचाव को लेकर विभागीय स्तर से सुरक्षा और बचाव से संबंधित निर्देश प्राप्त हुआ हैं। क्योंकि बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग भी संक्रमण के संभावित खतरों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयासों में जुट कर पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

पहले आओ पहले पाओ के तर्ज़ पर कराएं टीकाकरण: डीआईओ
ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल सतर्क हो गया है। पहले आओ पहले टीकाकरण लगाओ के तर्ज पर स्थानीय लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए फिर से कोविड टीकाकरण केंद्र की शुरुआत सोमवार से की जा रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 32 वाइल्स कोर्बीवैक्स उपलब्ध कराई गई है। जिसमें मात्र 640 लोगों को ही टीकाकरण किया जाएगा। कोर्बीवैक्स का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज के रूप में तथा 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को प्रथम/द्वितीय खुराक के रूप में लगाया जाएगा।

आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने पर दिया गया जोर: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिले के सभी एमओआईसी और बीएचएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया जा चुका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की प्रभावी जांच को लेकर आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों की जांच कर संक्रमण को रोकने में ठोस उपाय किया जा सकें।