केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर को मिली अपनी चार एकड़ जमीन
हाजीपुर:केंद्रीय विद्यालय, हाजीपुर को अपना भवन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार ने गंगा पुल परियोजना की अर्जित भूमि से चार एकड़ जमीन निशुल्क देने की सहमति दे दी है। यह जमीन जिला अतिथि गृह के सामने होटल मैनेजमेंट संस्थान के बगल में है।

वर्ष 2003 में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत हाजीपुर में हुई थी। तब से अब तक यह अपना भवन नहीं बना सका था। भूमि के अभाव में इसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), दिघी के पुराने भवन में चलाया जा रहा था। वर्षों से भवन निर्माण के लिए प्रयास हो रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इसमें तेजी आई।

जिलाधिकारी ने भवन निर्माण के लिए गंगा पुल परियोजना की भूमि चिन्हित की थी। इस पर विभागीय समिति का प्रस्ताव 31 जनवरी 2025 को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजा गया। विभाग ने 16 अप्रैल 2025 को इस पर सहमति दे दी। इसके बाद जिलाधिकारी-सह-समाहर्ता, वैशाली को विभागीय सहमति से अवगत करा दिया गया है। अब समाहर्ता स्तर से भूमि हस्तांतरण का आदेश जारी होगा।

केंद्रीय विद्यालय जल्द ही नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। अभी यह डायट, दिघी में संचालित हो रहा है। कुछ महीने पहले तक वहां की स्थिति जर्जर थी। वर्ग 1 से 4 तक की कक्षाएं बंद थीं। नामांकन भी नहीं हो रहा था। लेकिन जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की पहल से भवन का जीर्णोद्धार हुआ। अब 2025-26 सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है। कक्षाएं भी जल्द शुरू होंगी।
वैशाली जिले के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय को अपनी जमीन मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी है। वर्षों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

