पागल कुत्ते ने दो बच्चों समेत कई ग्रामीणों को काटा
भगवानपुर हाट:एक पागल कुत्ते ने एक किलोमीटर के दायरे में दो स्कूलों के बच्चों और कई ग्रामीणों को काटकर जख्मी कर दिया। घटना से आसपास के स्कूलों में दहशत फैल गई। शिक्षक और छात्र सहमे हुए हैं।

नया प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के प्रधानाध्यापक राजेश शाही ने बताया, बच्चे खेल रहे थे। तभी पागल कुत्ता आया और कक्षा दो के छात्र विकास कुमार को काटकर भाग गया। इससे पहले यही कुत्ता प्राथमिक विद्यालय तरवार में कक्षा दो की छात्रा अर्पणा कुमारी को भी काट चुका था।

कुत्ते ने सलेमपुर और मैरी गांव के कई ग्रामीणों को भी काटा। सभी घायलों का इलाज निजी डॉक्टरों से कराया गया।

