Categories: Home

मधुबनी के डीएम और एसपी ने लिया कोविड-19 का टीका, बोले- वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

• कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए जरूरी है वैक्सीन
• वैक्सीनेशन की सफलता के लिए सामाजिक सहयोग जरूरी
• डीएम ने कहा- मुझे वैक्सीन लेने बाद किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा नहीं हुई

मधुबनी(बिहार)कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए जिले में पूरे जोर-शोर से वैक्सीनेशन अभियान चलया जा रहा है।अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृतसंकल्पित है। जिले में 5 फरवरी तक स्वास्थ कर्मियों को टीकाकरण किया गया। जिसके लिए 22 सत्र स्थल बनाया गया था।जिसमें लगभग 13000 कर्मियों को टीकाकृत किया जा चुका है। शनिवार को फ्रंटलाइन वर्कर का टीका कारण अभियान सुरु किया गया। टीकाकरण का शुरुआत जिलाधिकारी अमित कुमार तथा एसपी सत्य प्रकाश ने टीका लगाकर किया। टीका लगने के बाद आधे घंटे तकजिलाधिकारी ऑब्जरवेशन रूम मे ही बैठे, उसके बाद सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिया। जिले में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए 3 टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। जिसमें सदर अस्पताल मधुबनी,एसएसबी कैंप राजनगर, एसएसबी कैंप जयनगर में टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें सदर अस्पताल में 150 तथा राजनगर 100, जयनगर में 100 का लक्ष्य रखा गया। इसी कड़ी में शनिवार को सदर अस्पताल में डीएम डॉ. अमित कुमार, एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने अपना टीकाकरण कराया। टीका लेने के बाद डीएम ने कहा ‘‘वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। मैं वैक्सीन ले चुका हूँ और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। मुझे वैक्सीन लेने बाद किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा नहीं हुई। इसलिए, मैं अन्य लोगों से भी अपील करता हूँ कि पूरी तरह निर्भीक होकर पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। तभी कोविड-19 का जड़ से खात्मा होगा’’।

कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए जरूरी है वैक्सीन :

एसपी सत्प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा ‘‘किसी भी व्यक्ति को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वैक्सीन को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। जो सिर्फ एक अफवाह है। इसलिए, मैं हर लोगों से अपील करता हूँ कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें एवं उत्साह के साथ भविष्य के लिए सुनहरा अवसर समझ कर वैक्सीनेशन कराएं’’।

वैक्सीन से संबंधित सही जानकारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक जाना भी जरूरी :

एसडीओ अभिषेक रंजन ने बताया वैक्सीनेशन की पूर्ण रूप से सफलता के लिए सामाजिक सहयोग जरूरी है और सामुदायिक स्तर पर वैक्सीन से संबंधित सही जानकारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक जाना भी जरूरी है। ताकि लोग अफवाहों से बाहर आकर वैक्सीनेशन की सफलता के लिए आगे आ सकें। किसी भी मुहिम में सफलता तभी हासिल की जा सकती है जब लोग साकारात्मक रूप से सहयोग प्रदान करेंगे।वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सुरक्षा के मद्देनजर सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही वैक्सीन लायी गयी है। इसलिए, वैक्सीनेशन के प्रति किसी प्रकार का हिचकिचाहट नहीं करें और भ्रम की दुनिया से बाहर आकर से वैक्सीनेशन कराएं।

मौके पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, यूनिसेफ एस एम सी प्रमोद कुमार झा, पाथ के मुन्ना यादव आदि उपस्थित थे।
इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
• मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
• साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
• साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
• बाहरी और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
• गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।
• शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करें।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

हथियार के बल पर अपराधियों आभूषण की दुकान में 20 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…

10 hours ago

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

2 days ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

2 days ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

5 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

5 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

5 days ago