Homeदेशबिहारविविध

राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ सारण के द्वारा मालवीय जयन्ती मनाई गई

सारण(बिहार)राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के सारण जिलाध्यक्ष पंडित रवीन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में नयागांव बजार स्थित दुर्गा मन्दिर प्रांगन मे पंडित मदन मोहन मालवीय की जयन्ती मनाई गई। संगठन के विद्वत मंडली ने महामना के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और धूप दीप से आरती कर के मिष्ठान का भोग लगाया और सभा में उपस्थित ब्राम्हण को मिष्ठान खिलाया।जयन्ती मनाने के बाद अपने संबोधन मे अधिवक्ता अलख पाण्डेय, राकेश मिश्र,संतोष तिवारी,कृष्ण मुरारी उपाध्याय, राकेश द्विवेदी,अरुण ओझा आदि ने महामना का समाज के प्रति योगदान और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।विद्वानो ने मालवीय जयन्ती एवं परशुराम जयन्ती पर सरकार से संगठन के माध्यम से सार्वजनिक अवकाश की मांग करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्य करने वाले भी दोनो महामाना की जयन्ती हर्षोल्लास के सांथ मना सकें इसके लिए सार्वजनिक अवकाश जरुरी है।जयन्ती समारोह में उपस्थित गणमान्य सदस्यों में मृत्युंजय मिश्र,रत्नेशानंद उर्फ सोना बाबा,नीरज आनंद मिश्र,गौतम तिवारी बालमुकुन्द मिश्र,रामेश्वर पाण्डेय,राजेश कुमार तिवारी,रंजन बाबा आदि सामिल थे।