तिहरे हत्या के तीसरे दिन भी बंद रहीं मलमलिया की दुकानें
भगवानपुर हाट(सीवान)मलमलिया चौक पर शुक्रवार शाम हुए तिहरे हत्याकांड के तीसरे दिन रविवार को भी बाजार पूरी तरह बंद रहा। केवल फलों की कुछ दुकानें खुलीं, लेकिन वहां भी ग्राहक नहीं दिखे। शुक्रवार को हमलावरों ने तलवार से तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद से चौक की सभी दुकानें बंद हो गई थीं।

घटना के बाद मलमलिया चौक पुलिस छावनी में बदल गया। आमतौर पर भीड़भाड़ वाला इलाका वीरान हो गया। चारों ओर सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। शुक्रवार रात दस बजे के बाद आवागमन शुरू हुआ। शनिवार को एक भी दुकान नहीं खुली। गाड़ियों की आवाजाही जारी रही।

रविवार को भी हालात लगभग वैसे ही रहे। चौक पर आमलोग नजर नहीं आए। दुकानें बंद रहीं। पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां चौक पर तैनात रहीं। अधिकारी लोगों में भरोसा जगाने की कोशिश में जुटे रहे।
रविवार को एसडीओ अनीता सिन्हा, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन और बीडीओ कुमार विशाल मलमलिया चौक पर कैंप करते रहे। वे स्थिति सामान्य करने के प्रयास में लगे रहे। उम्मीद है कि सोमवार से दुकानें खुलने लगेंगी।