मनोज बाजपेई ने डीएम से की मुलाकात, विकास पर चर्चा
बेतिया:प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई ने मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय से मुलाकात की। उन्होंने अपने गांव बेलवा, पंचायत और जिले में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। मनोज बाजपेई ने जिले में हो रहे कार्यों की गति और क्रियान्वयन पर संतोष जताया।

मनोज बाजपेई पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे विकास कार्यों को देखकर खुशी हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि अगर किसी भी कार्य में उनकी जरूरत हो तो वे हमेशा साथ हैं।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अभिनेता का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। जिले में तेजी से योजनाएं पूरी की जा रही हैं। डीएम ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि हर योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। मनोज बाजपेई ने डीएम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे जिले के विकास में हरसंभव सहयोग देंगे।

