Homeदेशबिहारविविध

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक,दिया कई निर्देश

मोतिहारी(बिहार)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने को लेकर सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के “अधिकार,समानता,सशक्तिकरण” के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। आगामी 08 मार्च 2025 को साईकिल रैली एवं विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसका मॉनिटरिंग बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा एवं रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाद 10 मार्च को मोतिहारी स्थित प्रेक्षा गृह में वृहत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों को सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक के दौरान डीएम के द्वारा निदेश दिया गया कि इस अवसर पर बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। जिसमें महिला पदाधिकारीयों द्वारा अपनी सफलता से संबंधित अनुभव एवं उपलब्धियों को साझा किया करें ताकि बालिकाएं उनसे प्रेरित होकर जीवन में सफलता हासिल कर सके। बैठक में डीएम के साथ सिविल सर्जन,पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस,सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोतिहारी सदर एवं ग्रामीण, जिला परियोजना प्रबंधक, WCDC, जिला मिशन समन्वयक DHEW एवं यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।