Homeझारखंडदेश

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण के द्वारा ग्रामीण व क्रेशर प्लांट के मालिकों के साथ बैठक

साहिबगंज(झारखंड)जिला के सकरीगली गधवा पहाड़ में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव के प्लांट में ऑफ महालक्ष्मी प्रेशर एंड लॉजिस्टिक के बैनर तले झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पब्लिक हियरिंग फॉर एनवायरमेंट क्लीयरेंस द्वारा ग्रामीणों व क्रेशर प्लांट मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजमहल एसडीओ सह दंडाधिकारी रोशन कुमार ने कि। बैठक में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण के रांची व दुमका से आए अधिकारी शामिल रहे।जहां बैठक के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जहां पदाधिकारी ने हर संभव मदद करने कि भरोसा दिया। वही पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि ग्रामीणों को हर संभव मदद मिलेगी जो आज कमाने के लिए ग्रामीण दूसरे शहर पलायन कर रहे हैं उन्हें अपने ही क्षेत्र में काम दिया जाएगा । ग्रामीणों के लिए एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के बीच कंबल का भी वितरण किया। मौके पर रांची दुमका के पदाधिकारी व साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य सामिल थे।