Homeदेशबिहार

वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का दिया गया संदेश

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में वन महोत्सव के अवसर पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया।जिसमे महमदपुर पंचायत के रामपुर कोठी गांव स्थित पूरवारी मठिया पर बीडीओ सह मनरेगा पीओ डॉ.कुंदन,उतर साघर सुल्तानपुर पंचायत के माहना गांव में पप्पू सिंह के निजी भूमि में जिला परिषद सदस्य बबिता देवी,

सहसरांव पंचायत के दिलसाधापुर में मुखिया राजेश्वर साह,बड़कागांव पंचायत के आनंद मोहन सिंह के निजी भूमि में मुखिया प्रिया सिंह, शकरपुर पंचायत के भेरवनिया गांव में मुखिया बिंदु देवी,विलासपुर पंचायत के धर्मराज गांव में मुखिया प्रतिनिधि अमितेश कुमार चौरसिया उर्फ ककू भाई,,सोंधनी पंचायत के भगवानपुर में उप मुखिया तारा देवी ने वन महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत किया।

इस मौके पर बीडीओ डॉ.कुंदन ने बताया की असंतुलित हो रहे पर्यावरण को संतुलित करना है तो सभी को एक पेड़ लगाना होगा।यदि समय रहते सभी लोग पेड़ नहीं लगाते है तो कभी सुखाड़,कभी बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ सकता है।इस मौके पर कनीय अभियंता राज कुमार,रोजगार सेवक सतीश कुमार,विश्वजीत चौधरी,विनोद कुमार,मामेंद्र कुमार,विकास कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।