एमआईटी मुजफ्फरपुर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक संपन्न
मुजफ्फरपुर(बिहार)एमआईटी मुजफ्फरपुर के शासी निकाय की बैठक संस्थान के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त तिरहुत सरवणन एम ने की। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित शासी निकाय के सभी सदस्य मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. एम. के. झा ने चेयरमैन, जिलाधिकारी और अन्य सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए संस्थान की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में तय एजेंडा के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
चेयरमैन सरवणन एम और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोर्ट मामलों, भवन निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र, हाई मास्ट लाइटिंग, छात्रावास की समस्याओं, परिसर भूमि विवाद और निर्माण कार्यों पर चर्चा की। संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
चेयरमैन ने प्लेसमेंट, स्टार्टअप, उद्यमिता, एलुमनाई डेटा संकलन, टॉपर्स को मान्यता, एसएपी कोर्स और ईआरपी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पहले साल से ही प्लेसमेंट की तैयारी करनी चाहिए। सॉफ्टवेयर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे प्लेसमेंट में सफलता मिलेगी।
स्टार्टअप को संरचनात्मक रूप से विकसित करने की जरूरत बताई। एलुमनाई डेटा संग्रहण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। इससे संस्थान की प्रगति और प्लेसमेंट प्रक्रिया बेहतर होगी।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य, वरीय कोषागार पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, राजकीय पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार और एमआईटी प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
चेयरमैन और जिलाधिकारी ने एमआईटी की उपलब्धियों की सराहना की। संस्थान को आईएसटीई राष्ट्रीय सम्मेलन में “आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन 2024” पुरस्कार मिला। बिहार-झारखंड सेक्शन के लिए “बेस्ट फैकल्टी चैप्टर अवार्ड 2024” भी मिला। नई प्रयोगशालाओं की स्थापना और छात्रों-शिक्षकों की उपलब्धियों की भी तारीफ हुई।
बैठक के अंत में प्राचार्य डॉ. एम. के. झा ने चेयरमैन, जिलाधिकारी और सभी सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर डॉ. रजनीश, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आर. पी. गुप्ता, डॉ. वाई. एन. शर्मा, डॉ. संजय कुमार, प्रो. दीपक कुमार चौधरी, प्रो. ऋषभ शर्मा, प्रो. पल्लव कुमार और प्रो. प्रियंका चोपड़ा सहित कई वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे।

