जब तक मांग पूरा नहीं होगा तब तक जारी रहेगा आंदोलन
बनियापुर (सारण) समान काम का समान वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा बुधवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित नियोजित शिक्षको के अनिश्चित हड्ताल के 17 वें दिन अपने साथियो को संबोधित करते वक्ता शिक्षको ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के सूत्रधार होते है शिक्षक। शिक्षको का अनिश्चित कालीन हड्ताल व् धरना को संबोधित करते शिक्षको ने कही,सुनील राय ने कहा कि शिक्षको की जायज मांग को लेकर विपक्ष से लेकर जनप्रतिनिधि हमारे साथ आवाज बुलंद कर रहे है साथ ही व्यापक जन समर्थन मिल रहा है शिक्षको का मांग जायज है सरकार हमारी मांगो को मान ले ।शिक्षको के हड्ताल से बच्चों के पठन पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है।
वही मौके पर शिक्षको में विनोद राय इंद्रजीत महतो बृजेन्द्र सिंह अजीमुल्लाह अंसारी उमेश राय रेनू सहित आदि ने अपने संबोधन में सरकार की नियत और नीतियों को खेद जनक बताते हुए अपनी मांग सामान काम का सामान वेतन पूर्ण राज्यकर्मी का दर्जा सेवाशर्त सहित सात सूत्री मांगो की वकालत करते अपनी बात रखी । मोहम्मद फिरोज विनोद सिंह डेजी कुमारी अमृता कुमारी युगल किशोर कोरेश अहमद त्रिपुरारी सिंह परमात्मा सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल थे।