Homeदेशबिहारराजनीति

जिनेदपुर में विधायक हेमनरायण साह ने सड़क का शिलान्यास किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव और बिठुना पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का शुक्रवार को विधायक हेमनरायण साह ने जुनेदपुर में शिलान्यास किया।यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत रामदेव राय के घर से लेकर जुनेदपुर सिमा तक सड़क का निर्माण कार्य 89 लाख 86 हजार रुपये के लागत से 1.150 किलोमीटर कराया जाएगा।

इस सड़क के निर्माण होने से दोनों पंचायत के लोगों आने जाने में सहूलियत होगी।वही विधायक ने सहसराँव पंचायत के सहसराँव गांव में विधायक मद के 701185 से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विधायक हेमनरायण साह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में ग्रामीण सड़को का कायाकल्प हुआ है। आगामी चुनाव में जनता मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने लिए एक बार और मौका दे ताकि जो विकास कार्य अधूरा है उसे पूरा करेंगे।प्रखड़ अध्यक्ष लक्षणदेव पटेल सिंह,संतोष चौहान,फजले अली,मुर्तुजा अली,दिवाकर दुब्बे,राजेश्वर सिंह,गजेंदर राय, रामेश्वर राय,सत्येन्द्र सिंह, सत्येन्द्र चौरसिया,जगलाल राय, रामाजी पांडेय,जगदीश महतो, अशोक ठाकुर, पंकज प्रसाद,बच्चा सिंह,बिजेश महतो,सुरेंद्र मिश्र, बीरेंदर सिंह, सर्वजीत ब्याहुत,राजेश यादव, जनकदेव सिंह,रमेश मांझी आदि शामिल हुए।