MLA inaugurated RTPS counter
भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सराय परौली पंचायत के पनियाडीह सामुदायिक भवन में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने फीता काट कर किया। उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अब पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। https://www.gaurikiran.com/rjd-runs-membership-campaign-in-basantpur-gandhi-ashram/ इस आरटीपीएस काउंटर पर जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंसन, दाखिल खारिज,भूस्वामित्व प्रमाण पत्र से लेकर छोटी मोटी सभी प्रकार के प्रमाण पत्र यही से बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है पंचायत स्तर पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसी को ध्यान में रखकर पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर खोला जा रहा है।इस अवसर पर मुखिया श्रीमती मंजू देवी,पूर्व मुखिया वीरचंद प्रसाद सिंह,कृपा देवी,सुदर्शन महतो,दिलीप राम,व्यास सिंह,सत्यदेव शर्मा,देवनारायण सिंह,बसंती देवी,कामेश्वर सिंह,वीरन महतो,राघो सिंह,मधुसूधन तिवारी,रामाशंकर राम,रंजीत महतो,जनक सिंह,बीरेंद्र मुसहर,मजीद मियां व कार्यपालक सहायक ज्ञाननेंद्र कुमार के उपस्थिति में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…
छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
Leave a Comment