बसंतपुर गाँधी आश्रम में कैम्प लगा राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
बसंतपुर (सीवान)प्रखंड मुख्यालय के गाँधी आश्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष रमाशंकर यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाया गया। प्रदेश महासचिव रविन्द्र राय ने कैम्प में आए लोगों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई । इस अवसर पर उपस्थित राजद समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि राजद के सदस्यता अभियान में सभी वर्गों के युवा,महिला व पुरुष का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिससे अनुमान लगया जा रहा कि पार्टी अपने लक्ष्य से अधिक लोगों को जोड़ने में सफल होगी।
इस सदस्यता अभियान में गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव सिंह उपस्थित थे।
वही प्रखंड के बसाव गाँव के कलाम मिया के टोला, धनऊआ,मोलनापुर,लहेजी,उसरी नोनिया टोली व लहेजी धोबी टोली में भी सदस्यता अभियान चलाया गया। समान काम समान वेतन के मांगों को ले हाजीपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन
इस अवसर पर चंदेश्वर राय,प्रेमशंकर यादव,आशीष रंजन,पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद,शम्भू महतो,रामप्रीत राय,अमित कुमार,मंटू यादव,रंजन राम,सत्यनारायण साह,गणेश यादव,मोहम्मद मंसूर आलम,उपमुखिया भोला राय आदि ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया ।साथ ही राजद नेता देवीलाल शर्मा,हेमनारायण शर्मा,रामायण चौधरी कार्यक्रम में उपस्थित थे।लोगों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराते रविन्द्र राय
राष्ट्रीय जन लोकपाल पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने निकाली तिरंगा यात्रा