Homeक्राईमदेशबिहार

मोस्ट वांटेड विनोद राठौड़ गिरफ्तार, सांसद को दी थी धमकी

अररिया:बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अररिया जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल मोस्ट वांटेड विनोद राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में विनोद ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मोबाइल पर रंगदारी मांगी थी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस के अनुसार, विनोद राठौड़ के खिलाफ पहले से 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर अन्य जानकारी इक्कठा कर रही है।इससे संभावना बन रही है कई मामले का उद्भेदन करने सफल हो सकती है वह इस अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सास ले रही है।