Homeदेशबिहार

बिहार दिवस पर सांसद ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

नालंदा:बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य कार्यक्रम श्रम कल्याण मैदान, बिहारशरीफ में हुआ। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।

जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए। इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, आयुष्मान, जिला उद्योग केंद्र, कृषि कार्यालय, आत्मा कार्यालय, श्रम एवं नियोजन, आपदा प्रबंधन, बाल संरक्षण इकाई, ग्रामीण विकास अभिकरण, विद्युत आपूर्ति, जीविका, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, निबंधन सह परामर्श केंद्र, जिला योजना, आईसीडीएस, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग शामिल रहे। सांसद ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। बिहार गीत भी गाए गए।

आईसीडीएस के तत्वावधान में दहेज प्रथा और बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक हुआ। सामाजिक सुरक्षा कोषांग स्टॉल पर 425 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, ट्राई मोटर साइकिल और अन्य उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए।

इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी-सह-नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।