Homeदेशबिहारलापरवाही

प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे लगाया मनमानी का आरोप

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पंचायत के न्यू प्राथमिक विद्यालय हिलसड टोला में पदस्थापित शिक्षक वीरेंद्र पासवान के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है। उनपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है।अपने दिए गए आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि विरेंद्र पासवान विद्यालय में प्रधान शिक्षक है।ये कभी भी समय से विद्यालय नहीं आते है।

मनमाने ढंग से विद्यालय चलाते है विकास की राशि को कहां खर्च किए है यही जानते है।मध्यान भोजन भी नहीं बनवाते है।इतनाही नहीं पूछने पर कहते है कि हमारे पिता जी से बात कीजिए।उनके पिता जी एक अवकाश प्राप्त शिक्षक है।जब ग्रामीण उनसे मिलते है तो वे कहते है कि जहा जाना हो जाइए कुछ नहीं होने वाला है।

साथ ही अनुसूचित जाति ऐक्ट में फसा देने की धमकी देते है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछड़ी जाति के टोला में विद्यालय खोलने का लाभ बच्चो को नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अपने स्तर से जांच की मांग की है।जिसमें सुदामा राय,टुनटुन राय, रामा शंकर राय,प्रेमजित राय, बिंदा राय,बनारस राय,विश्वनाथ राय, सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।