Homeक्राईमदेशबिहार

बेंगलुरु में हत्या, तीन प्रवासी मजदूरों के शव घर पहुंचे

गोपालगंज(बिहार)बेंगलुरु के सरजापुर में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में तीन प्रवासी मजदूरों की 15 मार्च 2025 को सरिया से मारकर हत्या कर दी गई थी। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर इन मजदूरों के शव पटना एयरपोर्ट से उनके गांव भेजे गए। श्रम अधीक्षक गोपालगंज सुबोध कुमार ने बताया कि 18 मार्च 2025 को पटना से प्राप्त शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतकों में मठगौतम गांव के दीपु कुमार साह, पिठौरी वार्ड नंबर-02 के अंशु राम और पिठौरी वार्ड नंबर-01 के राधेश्याम यादव शामिल थे। श्रम अधीक्षक ने संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ मृतकों के परिजनों को जल्द दिलाया जाए।

श्रम अधीक्षक गोपालगंज सुबोध कुमार ने बताया कि 18 मार्च 2025 को पटना से प्राप्त शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया