Homeदेशबिहार

बीपीएससी 67वीं परीक्षा की नई तिथि का होगा जल्द ऐलान

पटना(बिहार)सुने में बीपीएससी द्वारा 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।ज्ञात है कि परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना था लेकिन इसे कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था।

जिसके बाद उम्मीदवारों को नई तिथि का बेसब्री से बीपीएससी की परीक्षा की नई तिथी का इंतजार है। परीक्षा में तकरीबन 6 लाख उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं।जिसमें 1.82 लाख महिला उम्मीदवार हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट को देखते रहे।इससे पहले आयोग ने परीक्षा (BPSC 67th Exam) के माध्यम से होने वाली भर्ती के लिए पदों की संख्या भी बढ़ाई थी।जिसके बाद कुल रिक्त पदों की संख्या 798 है।

पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।जिसमें कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।