Homeदेशबिहारराजनीति

नीतीश सरकार ने सीमांचल में किया विकास: मनीष वर्मा

अररिया:जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अररिया पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं और युवाओं से मुलाकात की। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें हुईं। संगठन की मजबूती, बूथ स्तर की तैयारी और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।

मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने सीमांचल में पिछली सरकारों से ज्यादा काम किया है। कानून-व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और महिला सशक्तिकरण तक हर क्षेत्र में बदलाव हुआ है। बेटियों के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति और महिला आरक्षण ने समाज में नई दिशा दी है। पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण देकर नेतृत्व में भागीदारी दी गई। कृषि रोडमैप और सिंचाई योजनाओं से गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। मुख्यमंत्री निश्चय स्वास्थ्य योजना और अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण से इलाज सुलभ हुआ। शराबबंदी जैसे फैसलों ने समाज में सकारात्मक माहौल बनाया। सात निश्चय योजना से शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिली।

रानीगंज में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार सुशासन और पारदर्शिता की मिसाल है। जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।

दौरे के दौरान मनीष वर्मा ने पूर्व विधायक परमपराग राम वेणु, जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष रौशन लाल पासवान, जिला महासचिव राकेश कुमार राय, मुखिया शाह अहमद बबलू और परमानंद ऋषिदेव के घर जाकर मुलाकात की। चाय-नाश्ते और भोजन पर स्थानीय मुद्दों और सरकार के कार्यों पर चर्चा की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, रानीगंज विधायक अचिमेत ऋषिदेव, शगुफ्फता अजीम, पप्पु खान, सुनिल रॉय, सत्यनारायण यादव, सचिता मंडल, रमेश रॉय, अखिलेश ऋषिदेव, सुनिल चंद्रवंशी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।