Homeदेशबिहाररोजगार

बिहार की भर्तियों में अब शतप्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू होगी

पटना:बिहार में सरकारी नौकरियों में अब डोमिसाइल नीति लागू होगी। नीतीश सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार के युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। स्कूलों में 15,000 पदों पर भर्ती होगी। इन नियुक्तियों में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी।

राज्य में लंबे समय से डोमिसाइल नीति को लेकर राजनीतिक बहस चल रही थी। विपक्ष पहले ही कह चुका है कि अगर वह सत्ता में आया तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल नियम लागू करेगा। अब नीतीश सरकार के इस फैसले से विपक्ष का मुद्दा कमजोर हो गया है।

कुछ दिन पहले ही पटना में अभ्यर्थियों के एक वर्ग ने सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की थी। उनका कहना था कि बाहर के राज्यों के अभ्यर्थी बिहार की नौकरियों में आ रहे हैं। इससे स्थानीय युवाओं को परेशानी हो रही है।

डोमिसाइल नीति के तहत राज्य सरकार अपने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता देती है। इसके तहत कुछ सीटें स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी जाती हैं।