Homeउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

टीबी मरीजों को पोषाहार, गांव हो रहे टीबी मुक्त

सिंगरामऊ(यूपी)ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने गुरुवार को 121 टीबी मरीजों को पोषाहार बांटा। कार्यक्रम समिति के गौरीशंकर मंदिर स्थित मुख्यालय पर हुआ। इसमें फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को पांचवीं बार और अप्रैल में गोद लिए गए 68 मरीजों को तीसरी बार पोषाहार दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सिंगरामऊ पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा और संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने दीप जलाकर की। डॉ. वर्मा ने कहा कि सरकार टीबी खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है। अब कई गांव टीबी मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने मरीजों को कोर्स पूरा करने और किसी भी परेशानी पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सीएचओ से संपर्क करने की सलाह दी।

डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि सभी के प्रयास से प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा। उन्होंने मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मरीजों का वजन किया गया और फॉलोअप लिया गया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कुमारी पूर्णिमा ने गाया। संचालन सौम्या सिंह ने किया।

कार्यक्रम में बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, एएनएम वंदना दूबे, रागिनी जायसवाल, लालमनी मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम हुसैन, शकुंतला देवी, अंतिमा सहित सभी गोद लिए मरीज मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि टीबी कोई बड़ी बीमारी नहीं है। दवा समय से लेने और पोषाहार खाने से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है। इलाज के दौरान मिलने वाले पैसे से पोषणयुक्त चीजें खरीदने की सलाह भी दी गई।