चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, परसा में पकड़ा गया
परसा(सारण)परसा थाना की गश्ती टीम ने 6 जून को शंकरडीह गांव में गश्त के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। बाइक सवार परसा बाजार की ओर से आ रहा था। पुलिस वाहन देखकर भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में वह मोटरसाइकिल के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है। इसके बाद मोटरसाइकिल को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में परसा थाना में कांड संख्या 173/25, दिनांक 06.06.25, धारा 303 (1)/317 (बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार युवक का नाम दुलारचन्द राय उर्फ मजनु राय है। वह धर्मनाथ राय का बेटा है। उसका घर पोझी गांव, थाना डेरनी, जिला सारण में है।
जब्त सामान में एक मोटरसाइकिल शामिल है। कार्रवाई में परसा थाना के थानाध्यक्ष, पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

