सांख्यिकी का ज्ञान देता है सुनहरा भविष्य
हकेंवि के सांख्यिकी विभाग में उपलब्ध हैं एम.एससी. और पीएच.डी. पाठ्यक्रम
23 मई, 2020 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग में आवेदकों के लिए एम.एससी. एवं पीएच.डी. पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इस विभाग में आगामी सत्र में एम.एससी. की 30 तथा पीएच.डी. की 01 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें दाखिला केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी)-2020 के माध्यम से होगा। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अब आगामी 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने कहा कि सांख्यिकी का इस्तेमाल नीति बनाने, अलग-अलग प्रकार के आंकड़े इकट्ठा करने, आंकड़ों का विश्लेषण करने में किया जाता है। आज सांख्यिकी का इस्तेमाल मार्केटिंग, कृषि, मीडिया आदि सभी क्षेत्रों में हो रहा है और यही कारण है कि प्राइवेट व सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में सांख्यिकीविद की मांग है। उन्होंने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी)-2020 के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सांख्यिकी विभाग में एम.एससी. की 30 तथा पीएच.डी. की 01 सीटें उपलब्ध हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई, 2020 है। ऑनलाइन पंजीकरण, योग्यता व दाखिले से संबंधित अन्य जानकारी www.cucetexam.in अथवा www.cuh.ac.in पर उपलब्ध है।