प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सीवान(बिहार)जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विवाह भवन में शनिवार को एलआईसी कार्यालय महाराजगंज के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश कुमार,सहायक शाखा प्रबंधक रोहित गौतम तथा विकास अधिकारी विनोद कुमार के उपस्थिति में प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के प्रचार प्रसार को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में शाखा प्रबंधक ने प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का विस्तार से चर्चा की।जिसमे उन्होंने बताया की केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस बीमा को एलआईसी को दिया गया है।जिसमे महिलाओं को स्वालंबन तथा आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य है।मौके पर रंजीत कुमार राय,विनय श्रीवास्तव,रंजीत कुमार यादव,राजेश सिंह,शंकर कुमार सिंह,रामचंद्र शर्मा,संतोष पंडित,सुभाष कुमार कुशवाहा,राजकिशोर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।