Homeदेशमध्यप्रदेशविविध

विकास के साथ साथ हमें हमारी संस्कृति को भी संभालकर रखना होगा

इंदौर(एमपी)अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, देश एवं विदेश में स्थित 800 से अधिक शाखाओं के माध्यम से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, कैंसर जांच एवं जागरूकता, नारी चेतना, कन्या भ्रूण संरक्षण, नेत्र, अंग, तथा रक्त दान एवं अन्य प्रकल्पों के माध्यम से समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस संगठन की भविष्य के कार्यों की रूपरेखा तय करने के लिए मध्यप्रदेश में पहली बार इंदौर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन किया गया जिसमे बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, पुर्बोत्तर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से करीब 100 उच्च स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र भट्टर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैंसर की बीमारी बढ़ती जा रही है। इसके लिए मंच द्वारा जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है एवं अभी तक देश भर में इस कार्य को समर्पित वैन के माध्यम से ३ लाख लोगों का परीक्षण किया जा चूका है। रक्तदान में भी पिछले चार महीने में ३० हज़ार से अधिक यूनिट एकत्रित की जा चुकी है। अंग दान एवं नेत्र दान के लिए चलाये जा रहे अभियान के भी अब सुखद परिणाम आने लगे हैं एवं लोग आगे आकर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के पास साहिबाबाद में बच्चो को आईएएस एवं आईआरएस की ट्रेनिंग एवं हॉस्टल की व्यवस्था के लिए १ लाख वर्ग फीट का एक युवा भवन बनाया जा रहा है जिसे वर्ष 2024 के अंत तक समाज को समर्पित किया जाएगा!

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोद अग्रवाल थे । उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की देश अभी विकास की राह पर है एवं वर्तमान में हम विश्व की 5 वी एवं जल्दी ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। इस विकास की राह पर हम हमारे सामाजिक मूल्यों को खोते जा रहे है। परिवार टूट रहे है। बच्चे शादी से इंकार कर रहे है या शादी की उम्र बढ़ती जा रही है। पहले बच्चों की शादी सम्बन्ध में समाज के वरिष्ठजनों की अहम भूमिका होती थी जिससे दोनों पक्षों में किसी भी प्रकार की परेशानी आसानी से सुलझ जाती थी। परन्तु अब इस कार्य में बिचोले आ गए है। बायो डाटा बिकने लगे है। तलाक के केसेस भी बढ़ते जा रहे है । बच्चो एवं अभिभावकों के विचारों एवं सम्बन्धों में भी दुरी आने लगी हैं। कहते है विकास अपने साथ विनाश भी लाता है। उन्होंने दूसरे देशो का उदहारण देते हुए कहा कि जिन देशो ने अपने सामाजिक मूल्य खो दिए उनका पतन भी हुआ है । अतः अब समय आ गया है कि हम हमारे सामाजिक मूल्यों की रक्षा करे एवं इसके लिए सामाजिक संगठनो को भी आगे आकर इस दिशा में प्रयास करना होगा।

कार्यक्रम के संयोजक सी ए कृष्ण गर्ग एवं इंदौर शाखा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश के हर राज्य से करीब 100 पदाधिकारी उपथित थे । कार्यक्रम में समाज सेवी विष्णु बिंदल,टीकम चंद गर्ग, प्रवेश अग्रवाल, जे के अग्रवाल, संजय बांकड़ा, राजीव अग्रवाल, संजय गोयल एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शाखा सचिव अभिषेक अग्रवाल ने किया।