Homeदेशबिहार

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर झूमने लगे दर्शक

शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एकत्रित की गई धन राशि

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल मुख्यालय के काजी बाजार बैंक रोड स्थित त्रिमूर्ति मैरेज हॉल में शुक्रवार की शाम अनुमंडल प्रशासन के तरफ से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक हेम नारायण साह और एसडीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कोरोना काल के बाद अनुमंडल मुख्यालय में प्रशासन के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में पटना से आए कला संस्कृति संगम के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत एवं भजन की प्रस्तुति कर लोगों को वतन पर जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की शान में देश भक्ति की भावना को जगा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के धुन से हुई। आकाशवाणी भागलपुर के कलाकार ब्रजेश कुमार की आवाज में जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा ओ भारत देश है मेरा ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया।

उसके बाद चिट्ठी आई है आई है वतन से चिट्ठी आई है, राज्यस्थान के वनस्थली से आई आकांक्षा ने तुमको मेरे दिल ने पुकारा तथा पूर्णिमा के हर करम अपना करेंगे ये वतन तेरे लिए, मनन गिरी मधुकर ने है प्रीत जहां की रीत सदा.. ने महफिल की शमा बांध दिया। कार्यक्रम के पश्चात महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पटना से आये कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही देश की ख़ातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों की याद में रखे गए इस कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद सैनिकों की याद में किया गया है।

इस कार्यक्रम से जो भी राशि का संग्रहण होगा उसे शहीद सहायता कोष में भेजा जायेगा। सांसद ने कहा कि हमारे सेना के जवान दिन रात एक करके सीमा पर अपने जान की परवाह किये बगैर देशवासियों का रक्षा करते है। उन्हीं की सजगता की वजह से ही पूरे देश के लोग अमन-चैन महसूस करते हैं। वहीं नामचीन कलाकारों के सदस्यों द्वारा एक-से-बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर देश भक्तों के कारनामा को तरोताजा कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व विधायक हेमनारायण साह रहे। मंच का संचालन सतीश कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का शब्द सुमनों से स्वागत महाराजगंज के बीडीओ डॉ रविरंजन ने किया।

कार्यक्रम कि अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा,गायिका पूर्णिमा आकांशा अंकुश श्रीवास्तव, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार,मुन्ना कुमार वर्मा आदि कलाकार शामिल थे। मौके पर एसडीएम संजय कुमार एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डॉ रवि रंजन, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,वार्ड पार्षद पति पवन कुमार, अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव दिनेश कुमार सिंह, मनकेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, संतोष कुमार सोनी, शक्ति शरण प्रसाद, बलराम प्रसाद उर्फ बली, मनोज कुमार त्यागी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, वीरेश कुमार पाठक शिक्षक हरेंद्र कुमार राकेश कुमार अकेला, भाजपा जिला महामंत्री अवधेश पांडे, संजय सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।