Home

पहले चरण के कोविड टीकाकरण में शेष बचा है एक सप्ताह

कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र-सिविल सर्जन
कोविड-19 वैक्सीनेशन से किसी को डरने की जरूरत नहीं
टीका का नहीं है कोई साइडइफेक्ट

पूर्णिया(बिहार)वैश्विक महामारी कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा होने में सिर्फ एक सप्ताह ही बचा हुआ है।जिसका नाम पहले से दर्ज है वे सभी अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अपना टीका जरूर लें । साथ ही जिनका नाम कोविन पोर्टल पर दर्ज नहीं है अगर वह टीकाकरण कराना चाहते हैं तो उनके लिए भी अवसर उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में केवल स्वास्थ्य विभाग से जुड़े व्यक्तियों को ही कोरोना का टीका दिया जा रहा है। टीका लेने वाले सदर अस्पताल सहित जिले के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों,पैरा मेडिकल स्टाफ के अलावा सफाई कर्मचारियों ने इसे पूरी तरह से सुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी अफवाह में ना पड़ते हुए अपने एवं परिवार के लिए टीका अवश्य लेना चाहिए।यह पूरी तरह सुरक्षित है। जितने भी लाभार्थी टीका लिए वह सभी कम से कम आधा घंटा के बाद से ही काम पर लगे हुए हैं। उन्होंने आम लोगों को संदेश देते हुए कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम 100 टीका लगाना है। इसके लिए टीकाकरण केंद्र में वेटिंग रूम, रजिस्ट्रेशन रूम, वैक्सिनेशन रूम व ऑब्ज़र्वेशन रूम भी बनाया गया है। टीकाकरण के बाद सभी को आधे घंटे के लिए ऑब्ज़र्वेशन रूम में रखा जा रहा हैं ताकि कोई परेशानी हो तो इसका उपचार स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द किया जा सके।

कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल से उबरने के लिए यह टीका बहुत ही कारगर साबित हो रहा है।सदर अस्पताल सहित जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मियों के अलावा सफाई कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। कहा की जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उनपर आधे घंटे तक नजर रखी जा रही और किसी को कोई साइडइफेक्ट नहीं हुआ है और ना ही किसी को कोई दूसरी समस्या उत्पन्न हई है। टीकाकरण के बाद सभी पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए सभी टीकाकरण केंद्रों पर चिकित्सक व एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति की गई है।टीकाकरण के दौरान जो भी एहतियात बरतनी है सभी बरती जा रही है। किसी को कोई दूसरी समस्या उत्पन्न ना हो, इस बात की निगरानी रखी जा रही है।

कोविड-19 वैक्सीनेशन से किसी को डरने की जरूरत नहीं: डीएमओ
सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लेने वाले जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद मंडल ने वैक्सीनेशन के बाद कहा कि मैं पहले की ही तरह पूरी तरह से स्वस्थ हूं। किसी तरह का कोई भी साइडइफेक्ट नहीं हुआ। लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी भ्रांतियां है, इसे दूर करने की जरूरत है। हर किसी को टीका लगाना चाहिए। डॉ मंडल ने कहा कि विगत कई महीनों से धीरे-धीरे कोविड-19 का डर लोगों के मन से समाप्त हो रहा लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वैश्विक महामारी कोरोना समाप्त हो गया है। बल्कि अभी भी हमलोगों को मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी के साथ ही अपने हाथों को हर आधा घण्टा पर सैनिटाइजर से धोते रहना है। उन्होंने यह भी बताया की जिन्हें भी टीका लेने का अवसर मिल रहा है वह इसे हरगिज ना गवाएं और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अपने व अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए कोरोना का टीका लेने में कोताही नहीं बरते। टीका लेने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है।

टीका का कोई साइडइफेक्ट महसूस नहीं हुआ: युवा चिकित्सक दंपति
युवा चिकित्सक दंपति डॉ संदीप कुमार झा व डॉ मेघना झा ने बताया कि बिना किसी झिझक के कोविड-19 का टीका लेने के लिए हमदोनों एक साथ घर से निकले और टीकाकरण के बाद लगभग आधा घंटे तक केंद्र पर ही रुके रहे। उसके बाद हमलोग वापस अपने घर आ गए।अभी तक हमलोगों को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं हुई और ना ही किसी तरह का कोई डर लगा है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित तो है ही साथ ही टीका पर पूरा भरोसा भी है। टीका हर किसी को लेना चाहिए। डॉ मेघना झा ने बताया कि किसी प्रकार का साइडइफेक्ट नहीं है। टीका लेने के बाद ही वह पूर्व की तरह ही स्वस्थ महसूस कर रही हैं। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है एवं टीका लेने के बाद अपने कार्यो में पूरी तरह से लग गई हैं। दूसरे लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविन पोर्टल पर अपना नाम दर्ज होने के बावजूद जिन्होंने टीका नहीं लिया है वह अपने नज़दीकी के टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा लें।

स्वास्थ्य कर्मी अपने नियत समय पर पहुंच कर कोविड-19 टीकाकरण करा रहे:
सदर अस्पताल की स्वास्थ्य प्रबंधक शिंपी कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर स्थानीय निजी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मी अपने नियत समय पर पहुंच कर कोविड-19 टीकाकरण करा रहे हैं। टीकाकरण के बाद कम से कम आधा घण्टा तक केंद्र में बनाये गए वेटिंग हॉल में ही रुकना है। उसके बाद ही टीकाकृत व्यक्ति अपने घर या कार्यालय जा सकते हैं। टीकाकरण केंद्र पर ही आराम करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, प्रवेश करते समय हाथों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गयी है।