Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय में एआई व चैटजीपीटी पर ऑनलाइन कार्यशाला कल

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रबंधन अध्ययन विभाग एवं एंटरप्रिन्योर सेल द्वारा गुरुवार 14 दिसंबर को एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आय सृजन में एआई व चैटजीपीटी की भूमिका विषय पर आधारित इस कार्यशाला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व चैटजीपीटी के विभिन्न तकनीकी पक्षों, संभावनाओं के साथ-साथ इन तकनीकों के माध्यम से आय सृजन के तरीकों पर चर्चा होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि चैटजीपीटी अब तक का सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाले एप्लिकेशंस में से एक है। इसने डाटा संग्रहण एवं निर्माण के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है। कुलपति ने कहा कि अवश्य ही इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को इन दोनों तकनीकों को जानने-समझने में मदद मिलेगी। ग्रोथीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री रोहित मोटे विशेषज्ञ के रूप में विशेष सत्र लेंगे।विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष एवं ई-सेल की समन्वयक डॉ. सुनीता तंवर ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में बताया जाएगा कि एआई व चैटजीपीटी के माध्यम से हम कैसे अपने आइडिया को व्यवसाय में परिवर्तित कर आय सृजन कर सकते हैं। डॉ. तंवर ने बताया कि इस कार्यशाला में कोई भी विद्यार्थी, शोधार्थी, संकाय सदस्य व कर्मचारी निःशुल्क प्रतिभागिता कर सकता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.cuh.ac.in पर इस कार्यशाला में पंजीकरण का लिंक उपलब्ध है।