Homeदेशबिहारविविध

थावे-मशरक रेलखंड पर जल्द ही लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन हो सकता शुरू,रेल प्रशासन कर रहा है काम

छपरा:थावे-मशरक रेलखंड के लोग जल्द ही अपने नजदीकी स्टेशन से देश-परदेस की यात्रा कर सकेंगे।इस दिशा में रेल प्रशासन विचार कर रहा है। रेल प्रशासन ने रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी के बीच इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने से परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही इस रेलखंड पर लंबी दूरी की एक्स्प्रेस ट्रेनें चलाने के तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। रेल यात्री नए वर्ष से अपने नजदीकी स्टेशनों से दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम, झारखंड सहित अन्य राज्यों के लिए यात्रा कर सकेंगे।

प्राथमिकता के आधार पर स्टेशनों पर बढ़ाई जा रही है सुविधाएं

इस रूट के सभी स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। जिन रेलवे स्टेशनों पर पाइप लाइन पेयजल की व्यवस्था नहीं है। वहां प्राथमिकता के आधार पर या सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्टेशनों पर बड़े यात्री शेड, अतिरिक्त टिकट काउंटर सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस रूट के रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, गोपालगंज सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की बैठने के लिए बेंच, कुर्सी सहित अन्य व्यवस्था सुचारू की जा रही है।

रेल सुविधाओं में विस्तार वर्ष 2017 में इस रेलखंड को बड़ी लाईन में परिवर्तित किया गया था। अमान परिवर्तन के बाद से शुरुआती दौर में सबसे पहले छपरा से थावे जंक्शन के बीच दो जोड़ी स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया था। उसके बाद रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए छपरा कचहरी से लखनऊ जंक्शन तक लखनऊ एक मेल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद लखनऊ मेल ट्रेन का परिचालन गोमती नगर तक किया जाने लगा। इस बीच पाटलिपुत्र मेल ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया गया था। जो अभी चलाई जा रही है। यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाती है। पर्व-त्यौहार के मौके पर पहुंचने वाले प्रवासियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक वर्ष पहले पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया था। प्रतिदिन अप एवं डाउन दोनों तरफ से चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन आज भी थावे जंक्शन से पटना जंक्शन के बीच हो रहा है।