Organized Interaction on Gender Inequality at Haryana Central University
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में उच्च शिक्षा में लैंगिक असमानता, बाल-विवाह और राजनीति में महिलाओं की न्यूनतम भागीदारी विषयों पर केंद्रित संवाद का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के जेंडर चैम्पियन आशा व आलोक द्वारा आयोजित इस तत्क्षण संवाद प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने उपरोक्त विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने संदेश के माध्यम से कहा कि महिलाएं पुरातन काल से ही भारतीय समाज की मजबूत नींव की तरह स्थापित हैं और उन्हें समाज में उनके योगदान को देखते हुए सम्मान व गौरव प्रदान किया जाना चाहिए।
विश्वविद्यालय में स्थापित जेंडर चैम्पियन व्यवस्था की नोडल ऑफिसर डॉ. रेनु यादव ने महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की गतिविधियों और जेंडर चैम्पियन की संकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के तहत स्थापित की गई है और इसके अंतर्गत गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में लैंगिक असमानता पर विचार-विमर्श के साथ-साथ जल-शक्ति अभियान को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण की शपथ भी प्रतिभागियों ने ली। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. आरती यादव, श्री अलेख एस. नायक ने मूल्यांकन किया। इस अवसर पर प्रो. सारिका शर्मा व डॉ. प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment