गोपालगंज(बिहार)सुशासन की सरकार में खुलेआम अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।जिले के थावे बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
घटना जिले के थावे बाजार की है।जहाँ दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने जय दुर्गे ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोल दिया और देखते देखते करोड़ो के गहने लूट लिए।बता दे की घटना दिन के 1 बजे के आस पास की है।
जब जय दुर्गे ज्वेलर्स दुकान पर दुकानदार कुंदन कुमार ग्राहक को सामान बेच रहे थे ।उसी बीच दुकान के अंदर बैठे मैनेजर कुंदन कुमार पर नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल भिड़ा दिया, जबकि दो बदमाश दुकान के सामने पहरेदारी के लिए खड़े हो गए।
दुकान के भीतर घुसे अपराधियों ने दुकान का शटर गिरा कर अंदर रैक व लॉकर में रखे करीब डेढ़ किलो सोने के गहने व 25 किलो चांदी के साथ चार लाख रुपए नगद दो थैले में भर लिया। फिर हाथों में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार और एसपी आनंद कुमार मामले की जांच में जुट गए,
वही दिन दहाड़े लूट की घटना के बाद व्यवसायियों में काफी रोष व्याप्त है।
अभी कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने उचकागांव थाना इलाके के अरना में आभूषण व्यवसाई को निशाना बनाया था, जबकि विजयीपुर थाना इलाके कुटिया और भोरे थाना इलाके के लाला छापर पोखरे पर भी बदमाशों ने इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिले में लगातार हो रही आभूषण दुकानदारों से लूट की घटना के बाद गोपालगंज पुलिस की कार्यशैली पर अब सीधे प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment