Homeचुनावदेशबिहारराजनीति

जीरादेई, रघुनाथपुर, महाराजगंज और बड़हिया में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए:मनीष वर्मा

जीरादेई में मनीष वर्मा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

जीरादेई में मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

सीवान में नीतीश कुमार ने शांति व्यवस्था क़ायम किया:मनीष वर्मा

बिहार में जब भी किसी का अपहरण होता था, उसका फैसला CM आवास पर होता था:मनीष वर्मा

राजकुमार अगर सत्ता में आ गए तो नौकरी के बदले पूरे बिहार की जमीन अपने नाम करवा लेंगे:मनीष वर्मा

सीवान(बिहार)JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय दौरे पर सीवान पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र जीरादेई, रघुनाथपुर, महाराजगंज और बड़हिया में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से बात की। जीरादेही में उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

जीरादेई चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा,

2005 के पहले बिहार में जो जंगल राज था उसमें सीवान सबसे ऊपर था। पटना में जो सत्ता थी उन्होंने खुली छूट दे दी थी। जाओ जिस तरह का जंगल राज चाहते हो, सिवान में जाकर स्थापित करो लोगों को मरवाओ, प्रशासन तुम्हारे साथ रहेगा। इसका असर हुआ यहां के एक अपराधी ने पूरे देश में सीवान का नाम ख़राब किया। इसे अपराधियों का गढ़ बना दिया। जब किसी का अपहरण होता था, उसका फैसला पटना के सीएम आवास पर होता था। 2005 में जब नीतीश कुमार की सरकार बनी तो इन अपराधियों के हौंसलों को तोड़ने का काम किया गया।

2020 के चुनाव में जब चुनाव एग्जिट पोल चल रहा था और मात्र तीन दिन के बाद उसकी काउंटिंग होनी थी तब मात्र तीन दिन में ही इनलोगों ने जगह-जगह रंगदारी मांगना शुरू कर दिया था। नीतीश सरकार के शासन में लोगों का जीवन बदला है। किस तरह से बिहार बदला है और किस तरह बिहारी की इज्जत बड़ी है, यह सब लोग देख रहे हैं। 20 सालों में क्या-क्या परिवर्तन नहीं हुआ। जो आदमी सोच नहीं सकता था बिहार में ऐसा परिवर्तन हुआ है। शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, सड़क हो, बिजली हो हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी गई है। महिलाओं की सशक्तिकरण की बात हो, हर क्षेत्र में हमने प्रगति की है। लेकिन सबसे बड़ा जो प्रगति है वह जान की सुरक्षा है। क्योंकि विकास के लिए सबसे जरूरी होता है कि आदमी के जान की सुरक्षा हो।

बिहार में नीतीश कुमार ने जो शांति व्यवस्था लागू की उसे आगे बनाए रखना बड़ी चुनौती है। पहले उद्योग धंधा नहीं लगता था। उद्योग लगने के पहले दिन से अपराधी लोग रंगदारी मांगना शुरू कर देता था। जब 2018 से जब बिहार में बिजली हर जगह हो गई है तो अब हर जिले में उद्योग धंधा खुल रहा है उद्योगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

अब बिहार में एक वातावरण बना है। टेक ऑफ कर रहा है ,जैसे आंध्र प्रदेश है जैसे तमिलनाडु है जैसे गुजरात है वहां जिस तरह से उद्योग का जाल बिछ रहा है। उसी तरह बिहार में भी काम चल रहा है। इस सब के लिए जरूरी है कि पटना में NDA की सरकार रहे नितीश बाबू वहां पर मुख्यमंत्री रहे।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पटना में जो राजकुमार कुर्सी पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं उस राजकुमार को अपने परिवार छोड़कर के और कोई नहीं दिखता है। मतलब सिर्फ अपना परिवार और धन की चिंता है। 10 लाख नौकरी हम लोग दिए, सोचिए अगर इनको ये मौका मिलता तो क्या करते। 10 लाख में ही पूरा बिहार का जमीन सब अपने परिवार के नाम पर लिखवा लेते।

Leave a Reply