Homeक्राईमदेशबिहार

आभूषण लुट कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीवान:जिले के जामों थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल लुट की घटना को अंजाम दिए थे।जिसमे भागते समय एक अपराधकर्मी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था।इसी मामले में संलिप्त अभियुक्त बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय निवासी सदरे आलम का पुत्र तौफिक आलम उर्फ तौफिक राजा ने पुलिस के विधिवत पुछ-ताछ करने पर उसके द्वारा बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसवा टोला सरेह के पास चवर स्थित अर्धनिर्मित मुर्गी फार्म के पास हथियार छुपा कर रखने की बात बतायी गयी थी।

जिसके निशानदेही पर मंगलवार की रात्रि में छुपाये हुए हथियार की बरामदगी के लिए बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसवा टोला सरेह के पास चवर स्थित अर्धनिर्मित मुर्गी फार्म के पास गिरफ्तार अभियुक्त तौफिक राजा को साथ लेकर पुलिस दल के साथ पहुँचा गया। छुपाये गये हथियार को खोजने के क्रम में अभियुक्त तौफिक आलम उर्फ तौफिक राजा द्वारा पुलिस बल को धक्का देते हुए भागने का प्रयास किया एवं हथियार से फायरिंग की गयी।जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गयी।

जिसमें एक गोली अभियुक्त तौफिक आलम उर्फ तौफिक राजा के दाहिने हाथ में तथा एक गोली बाएं पैर में लगी। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए बडहरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही इसके निशानदेही पर एक देशी पिस्टल और तीन खोखा बरामद किया है।इसके बाद घटना स्थल जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचित किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त पर बड़हरिया थाने में एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य मामले में पहले से भी आरोपित है।