गया में रामनवमी पर 553 जगहों पर पुलिस तैनात, ड्रोन से निगरानी
गया:रामनवमी पर्व 2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संयुक्त ब्रीफिंग की। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया।

जिले में कुल 553 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सेक्टरवार पैदल गश्ती की व्यवस्था की गई है। सदर अनुमंडल में 30, शेरघाटी में 50, टिकारी में 27 और बथानी में 15 पैदल गश्ती दल तैनात किए गए हैं।

शोभायात्रा के मार्गों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। नादरगंज, मुरारपुर, छत्ता मस्जिद, अवगिल्ल मस्जिद और ढोलकिया गली क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी। कुल 205 संवेदनशील स्थानों पर नाइट विजन वाले 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 85 स्थानों पर 150 से अधिक वीडियोग्राफर की टीम तैनात की गई है। 21 स्थानों पर वॉच टावर और 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है।
शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त रोशनी के लिए 12 स्थानों पर जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की गई है। प्रमुख चौराहों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। शोभायात्रा आजाद पार्क से शुरू होकर विष्णुपद मंदिर परिसर में समाप्त होगी। यह नई गोदाम, अमीर सफायर रोड, मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मनसूर रोड, कोइरी बारी, नादरगंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी और चांद चौराहा से होकर गुजरेगी।
सदर अनुमंडल में 130, शेरघाटी में 71, टिकारी में 8 और नीमचक बथानी में 3 शोभायात्राओं के लाइसेंस जारी किए गए हैं। सभी शोभायात्राओं को रात 1 बजे तक समाप्त करना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि शोभायात्रा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और उसमें दिए गए सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि किसी भी विवादित गाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। लाउडस्पीकर पर बजने वाले गानों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी या स्थानीय थाना द्वारा की जाएगी। डीजे पर भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। निर्धारित डेसिबल से अधिक ध्वनि नहीं होनी चाहिए। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।
जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 संचालित रहेगा। किसी भी समस्या की सूचना दूरभाष संख्या 0631-2222253/59 या वरीय पुलिस अधीक्षक के नियंत्रण कक्ष 0631-2225902 पर दी जा सकती है। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल, पोर्टल पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेगी। शोभायात्रा के आगे और पीछे पुलिस की टीम अनिवार्य रूप से स्कॉट करेगी। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर का प्रयोग करें। असामाजिक तत्वों पर प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। शोभायात्रा की वापसी के दौरान प्रमुख चौराहों पर पुलिस की टीम और डायल 112 की गाड़ियां तैनात रहेंगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करें।