Homeदेशबिहारराजनीति

ग्यारह सूत्री मांगो के समर्थन में पंच सरपंच का प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना

भगवानपुर हाट(सीवान)मंगलवार को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आह्वान पर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी पंच सरपंच अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया।जिसके पंच सरपंच अपने ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की सरकार सरपंच को ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने,वेतन भत्ता,सहित पेंशन की व्यवस्था,ग्राम कचहरी में कर्मियों की नियुक्ति,2006 से निर्वाचित प्रतिनिधियों बकाया मानदेय की भुगतान,रिक्त ग्राम कचहरियों में अविलंब सचिव और न्यायामित्रो तथा प्रहरी की नियुक्ति सहित अन्य मांग शामिल थे।इस प्रदर्शन में सरपंच रंजीत कुमार,बृजकिशोर प्रसाद,तस्लीमा बीबी,करुणाकांत सिंह,सत्यनारायण तिवारी,नंदकिशोर उपाध्याय,श्रीराम उपाध्याय सहित सैकड़ों पंच शामिल थे।