Homeक्राईमदेशबिहार

घर में हुई चोरी के मामले का उद्भदन कर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सारण:जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर छितुपाकर में बीते 12 जुलाई अज्ञात चोरों के द्वारा बंद घर में चोरी की घटना का अंजाम दिए थे। चोरी की घटना के बाद पीड़ित दीपक कुमार गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी।जांच के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर आज घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को बेला मठिया से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस के पूछताछ में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।गिरफ्तार आरोपी सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र बेला मठिया निवासी आस मोहम्मद खान का पुत्र अरमान उर्फ बहादूर है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक पेचकस,एक लोहे छेनी,एक मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपी पर जिले के कई थानों में पूर्व में अपराधिक मामले दर्ज है।

जिसमें परसा थाना कांड सं.-232/18, दिनांक-12.12.18, धारा-461/379 आईपीसी,नगर थाना कांड सं.-158/23,दिनांक-21.02.23, धारा-457/380 आईपीसी,नगर थाना कांड सं.-808/23, दिनांक-02.11..23, धारा-457/380 आईपीसी की गंभीर धाराओं में दर्ज है।पुलिस छापेमारी में थानाध्यक्ष, नयागांव थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।