Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

मीडिया विभाग के प्रो. अरुण कुमार भगत बीपीएससी के सदस्य नियुक्त

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के ‘संगणक विज्ञान और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी’ संकाय के अधिष्ठाता एवं मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार भगत को मा. राज्यपाल , बिहार द्वारा छः वर्षों के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है। मृदुभाषी, प्रखर वक्ता एवं राष्ट्रीय चिंतक प्रो. भगत , पत्रकारिता एवं मीडिया के ख्यातलब्ध विशेषज्ञ हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार के अकादमिक एवं क्षेत्र अध्ययन में आप देश के सुप्रसिद्ध लेखकों में से अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। आपातकालीन पत्रकारिता के विशेषज्ञ प्रो. अरुण कुमार द्वारा लिखित और संपादित कुल 24 पुस्तकें प्रकशित हो चुकी हैं, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा काफी चर्चित हुई हैं। अभी हाल ही में आपको राष्ट्रीय पुस्तक न्यास , दिल्ली (नेशनल बुक ट्रस्ट) का न्यासी सदस्य नामित किया गया है। भारत की सर्वोच्च एवं स्वायत्तशासी साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी, दिल्ली के लिए भी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा पांच वर्षों की सदस्यता के लिए नामित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रो. भगत को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोयडा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य के रूप में नामित किया हैं। आप अनेक विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद, विद्यापरिषद एवं शोध समितियों में भी सदस्य के रूप में नामित हैं। प्रो. भगत को बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त होने पर एमजीसीवयूबी के मा. कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी है और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने भी बधाई दी है।