स्कूटी के धक्का लगने से पंप कर्मी घायल, इलाज के दौरान मौत,गांव में मातम
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के हिलसर गांव के पास एनएच 331पर पंप कर्मी को स्कूटी से धक्का लगने से पंप कर्मी घायल होकर सड़क गिर गए।जिसे स्थानीय लोगों ने देख घायल कर्मी का इलाज के लिए पुलिस गस्ती में जा रही पुलिस के वाहन से निजी अस्पताल में ले गए। जहा से चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद रेफर कर दिया।इलाज के लिए पटना ले जाते समय रस्ते में ही मौत हो गई।मृतक कर्मी की पहचान हिलसर गांव निवासी बैजनाथ सिंह 51 वर्षीय पुत्र कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई है।
स्कूटी चालक थाना क्षेत्र के नगवा निवासी हरिकिशोर साह के पुत्र कृष्णा साह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंप कर्मी हिलसर पेट्रोल पंप से ड्यूटी कर अपने साइड से पैदल घर जा रहे थे तभी भगवानपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित स्कूटी सवार ने पीछे से धक्का मार दिया।धक्का लगने के साथ ही पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गए।
जिससे माथे में गंभीर चोट आने से अचेत हो गया।इसे देख अन्य पंप कर्मी और आस पास के लोग पहुंच उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी।लेकिन 102 डायल पर एंबुलेंस नहीं भेजते हुए 112 को सूचित करने को कहा।इससे स्थानीय लोग नाराज हो गए।तभी गस्ती में निकली भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंच गई तथा अपने वाहन से इलाज के लिए परिजनों के कहने पर निजी अस्पताल में ले गई।
जहा चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।इलाज के लिए पटना ले जाते समय पंप कर्मी का रस्ते में मौत हो गई।मौत की सूचना मिलने पर पीएसआई छपीत कुमार चौबे,पीटीसी मुनेश्वर प्रसाद दलबल के साथ पहुंच कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर गांव में मचा कोहराम
मृत पंप कर्मी का शव पोस्टमार्टम करने के बाद गांव पहुंचने पर परिजनों के चित्कार से कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी रेणु देवी,पिता बैजनाथ सिंह,पुत्री सालनी कुमारी और सलोनी कुमारी के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।मृतक को दो पुत्री ही है।वही वृद्ध पिता के बुढ़ापे के सहारे छीनने से निराश और हताश दिखाई दे रहे थे।पिता के मौत के बाद दादा से लिपट कर दोनों पुत्रियों के चित्कार से उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू निकल रहे थे।मृतक पंप पर काम कर परिवार का भरन पोषण करते थे।इनके मौत के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।इस मौके पर राजद नेता राजीव कुमार उर्फ गांधीजी,सुनील सिंह,अनिल सिंह,ब्रिज किशोर सिंह,शत्रुध्न सिंह,वशिष्ठ सिंह सहित अन्य लोगों पहुंच परिवार को सांत्वना दी।

