डोरीगंज बाजार में छापेमारी, 4 बाल श्रमिक मुक्त
छपरा:जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। श्रम संसाधन विभाग की टीम ने सदर प्रखंड के मूसेपुर चौक, बिशनपुर बाजार और डोरीगंज बाजार में छापेमारी की। डोरीगंज बाजार के बाल गोपाल स्वीट्स, चार्ट कॉर्नर और बंगाली स्वीट्स में काम कर रहे चार बच्चों को मुक्त कराया गया।

इस कार्रवाई में सदर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गरखा के मुन्ना कुमार, परसा के अशोक कुमार, मकेर के प्रितपाल सिंह और डोरीगंज थाना की पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी दल-बल के साथ मौजूद रहीं। मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति, सारण, छपरा के समक्ष सुपुर्द किया गया।

नियोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी की खबर से डोरीगंज, बिशनपुरा और मूसेपुर चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों को सख्त संदेश दिया गया कि बच्चों से काम न कराया जाए।