Homeदेशबिहार

सभी गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित कराया जाए,जिलाधिकारी ने की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त एवं जिला आपूत्ति पदाधिकारी की उपस्थिति में आपूर्ति सेवा में लगे सभी चार मुख्य ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया कि अनुबंध के अनुसार सभी गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित करायी जाय।समीक्षा में पाया गया कि कुल 177 गाड़ियाँ अनुबंधित है जिसमें मई माह में केवल 111 गाड़ियों का ही परिचालन किया गया है। पूछने पर बताया गया कि शेष गाड़ियाँ खराब हुयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गाड़ियों को ठीक करा लिया जाय एवं निर्धारित मार्ग पर जीपीएस युक्त परिचालन सुनिश्चित करायी जाय।सभी ट्रांसपोर्टरों को पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश देते हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं से भी शिकायत मिलने पर या मिलीभगत का पता चलने पर अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।इन ट्रांसपोर्टरों के द्वारा आपूर्ति के खाद्यान्न का रेलहेड या एफसीआई के गोदाम से उठाव किया जाता है और एसएफसी के गोदाम तक पहुँचाया जाता है।जिला प्रबंधक एसएफसी को निदेश दिया गया कि खाद्यान्न का उठाव एवं एसएफसी के गोदाम से डीलर तक डोर स्टेप डिलीवरी को ससमय सुनिश्चित करायें ताकि वितरण अवधि में राशन का वितरण कर दिया जाय।इसमें कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा में पाया गया कि मई माह में एनएफएसए के नियमित खाद्यान्न का 52 प्रतिशत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 33 प्रतिशत खाद्यान्न का डोर स्टेप डिलवरी किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिला प्रबंधक को निदेश दिया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त कर डोर स्टेप डिलवरी के माध्यम से सभी डीलरों तक खाद्यान्न पहुँचाना सुनिश्चित करें।