Homeदेशबिहार

रंगोली आर्ट का एक महत्वपूर्ण कला है,जो विधार्थी में निखार लाता है: अनीता कुमारी

हाजीपुर(वैशाली)शहर के प्रसिद्ध आदर्श डी एल एड प्रशिक्षण केंद्र हाजीपुर दिग्घी के कार्यशाला प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया।जिसमें सत्र 2021-23 के छात्र एवं छात्राएं शामिल थीं।शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन अपने समय के अनुसार छात्र एवं छात्राएं उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण हर विषय का प्राप्त कर रहे हैं।

जहां शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सरल भाषा का प्रयोग करते हुए प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दे रहे हैं।इस अवसर पर शिक्षक बिमलेंदर कुमार,प्रभात कुमार,नीतिन कुमार,साइजा मैडम,बबली मैडम,अनीता मैडम ने सामूहिक रूप से कहा कि आर्ट जीवन का एक महत्वपूर्ण कला है।यह छात्रों के अंदर छुपी हुई ज्ञानात्मक एवं संज्ञानात्मक गुणों का प्रदर्शन करता है जिससे छात्र को आत्मनिर्भरता का पता चलता है और आगे कुछ करने का हौसला बढ़ाता है।इस मौके पर प्रशिक्षु शबाना फ़िरदौस,कहकशां परवीन,कायनात प्रवीण,तरन्नुम परवीन,शाहबाज आलम,रूपा कुमारी, अंजली कुमारी,रागनी सिंह,रिम्मी कुमारी,अजीत कुमार,अक्षय सोनाली,मुनमुन,आकांक्षा कुमार,नेहा कुमारी आदि के साथ साथ अनेकों प्रशिक्षु उपस्थित थे।