Homeकृषिदेशबिहार

महाराजगंज में रवि महोत्सव सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

महाराजगंज(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को आत्मा के सौजन्य से रवि महोत्सव सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदधाटन प्रखंड प्रमुख गुलशन खातून एवं बीडीओ डा रवि रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिक रबि मौसम की खेती,कृषि ,उधान, भूमि,संरक्षण व अन्य कृषि कार्य के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी।

प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी ने किसानों को तेलहन,दलहन,मक्का के साथ बागवानी फसलों, गेहुं,आदि बीज पर अनुदान की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए किसानों को आगे आने की अपील की। पदाधिकारियों ने कहा कि कृषि समन्वयक एवं सलाहकारों को गांव से जुड़ने के लिए पंचायत भवन पर हमेशा रहने की सलाह दी ताकि किसानों को कोई भी योजना का लाभ लेना होगा तो अपने ही पंचायत भवन पर जानकारी लेंगे। कृषि संबंधित योजनाओं को पुरी जानकारी के लिए बड़े बड़े बैनर पोस्टर पंचायत भवन पर लगाने की मांग उठाई गयी। मौके पर मुखिया रत्नेश्वर यादव,आलोक सिंह, मुन्ना बाबा, खुर्शीद अंसारी, गणेश प्रसाद आदि किसान उपस्थित थे।